भिलाई नगर 06 अगस्त । कुमारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे रोड पर सब सेंट्रल के पास कल शाम को पीछे से तेज रफ्तार रखना बाइक को ठोकर मार दी जिसमें सवार एक युवक एवं युवती सड़क पर गिर गए । दोनों को घायल अवस्था में नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां परीक्षण के बाद युवती को मृत्यु घोषित कर दिया गया। कुम्हारी पुलिस ने बताया कि दुर्गेश ध्रुव पिता कृष्ण कुमार ध्रुव 23 वर्ष निवासी बालोद खेती किसानी का काम करता है। 5 अगस्त को दुर्गेश इंस्ट्राग्राम के दोस्त कुमारी मधु भुआर्य निवासी बालोद से मिलने अपने दोस्त चोवाराम के मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस क्रमांक CG-22-V-7519 से साइंस कालेज दुर्ग आया था। कुमारी मधु साइंस कॉलेज दुर्ग में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है एवं हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है । दुर्गेश एवं मधु करीबन 11:00, 12:00 बजे के आस पास दोनो घुमने के लिये रायपुर निकले थे, जहां से घुम कर रायपुर से वापस, कुमारी मधु भुआर्य को छोडने दुर्ग जा रहा था कि NH-53 रायपुर से दुर्ग रोड सांई मंदिर के आगे एस.बी. सेंट्रम के पास कुम्हारी में समय करीबन 06:15 बजे शाम पीछे से आ रहे ट्रक CG-04-JA-0217 के चालक द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया । जिससे बाइक सवार दोनों नीचे गिर गए, गिरने से वाहन मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया है तथा दुर्गेश को दाहिने हाथ, पैर में व मधु भुआर्य को सिर मे गंभीर चोट लगकर खून निकल रहा था। दोनो घायल को आस पास के आने जाने वाले लोगो के द्वारा उठाकर रोड के किनारे ले गए, उस समय एक्सीडेंट करने वाले ट्रक वही खडी थी। दोनो को एपेक्स अस्पताल कुम्हारी के एम्बुलेश मे एपेक्स अस्पताल लाए है। जहां पर मधु भुआर्य को डक्टर द्वारा परीक्षण के पश्चात मृत घोषित कर दिये। घायल दुर्गेश की रिपोर्ट पर से कुम्हारी पुलिस के द्वारा ट्रक चालक के खिलाफ 106(1)-BNS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।