भिलाई में चाकू लहरा दहशत फैला रहे दो युवक गिरफ्तार, छावनी पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया मुकदमा

भिलाई में चाकू लहरा दहशत फैला रहे दो युवक गिरफ्तार, छावनी पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया मुकदमा


भिलाई नगर, 14 दिसंबर।
पावर हाउस भिलाई में नंदिनी रोड और बस स्टैंड के पास चाकू लहरा लोगों को डरा धमका रहे अलग अलग जगह से दो आरोपियों को छावनी पुलिस ने धरदबोचा है। आरोपी एस विनय (19 वर्ष) और एन सोनू (26 वर्ष) को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

थाना प्रभारी छावनी चेतन चंद्राकर ने बताया कि कल मुखबिर से सूचना मिली कि नंदिनी रोड अंग्रेजी शराब दुकान के पास एक युवक हाथ में लोहे का धारदार नुकीला चाकू लेकर लहराते हुए आने जाने वाले राहगीरों को डरा धमका रहा है। मौके पर टीम भेज कर आरोपी युवक पुलिस को देखकर इधर उधर भागने लगा। उसे घेराबंदी कर पकड़ पूछताछ में अपना नाम एन सोनू पिता स्व राजेंद्र प्रसाद (26 वर्ष) निवासी देना बैंक के पीछे स्वीपर मोहल्ला वार्ड नं 37 भिलाई बताया। उसके कब्जे से 12.5 इंच का चाकू बरामद हुआ है। इसी तरह कल रात पावर हाउस बस स्टेड के पास एस विनय को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी आनेजाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। एस विनय पिता एस थामस (19 वर्ष) निवासी देना बैंक के पीछे सडक 11, स्वीपर मोहल्ला भिलाई से 10 इंच का बटन चाकू जब्त हुआ है। आरोपियों के खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अग्रिम कार्रवाई की गई है।