भिलाई नगर 29 नवंबर। खुर्सीपार के शिवाजी नगर में रहने वाले दो युवकों की 27 नवंबर की रात हुए दो सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। दोनों मृतकों का घर एक दूसरे के पड़ोस में है। मृतकों में पुनेश छनापे ( 23 वर्ष ) और विशाल सुरजाल ( 28 वर्ष ) है। दोनों युवक अपनी अपनी बाइक से कार्यस्थल रायपुर से लौटते समय दुर्घटना का शिकार हो गए। एक्सीडेंट के बाद अज्ञात वाहन मौका स्थल से भाग निकले। हादसे की खबर के बाद शिवाजी नगर में मातम पसर गया है।
दुर्ग पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात 9 बजे के करीब खुर्सीपार गेट के पास बाइक सवार पुनेश छनापे को अज्ञात वाहन ने ठोकर मारकर फरार हो गया। घटना में पुनेश की मौत हो गई। पुनेश कुमार चनामे पिता रंजीत कुमार 23 साल शिवाजी नगर वार्ड क्रमांक 28 खुर्सीपार एम्स रायपुर में काम करता था। रोज वह ट्रेन से आना जाना करता था। लेकिन गुरुवार को लेट होने के कारण वह ट्रेन के बजाय खुद की बाइक से एम्स रायपुर गया था। वहां से लौटते समय खुर्सीपार गेट के पास हादसे में उसकी मौत हो गई।
दूसरी घटना रात 27 नवंबर की रात 12:30 बजे के लगभग नेशनल हाईवे रोड पर साईं धाम कुम्हारी के पास हुई थी। बाइक सवार रायपुर से खुर्सीपार लौट रहा था। सांई धाम कुम्हारी के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी। शिवाजी नगर निवासी विशाल सुरजाल पिता कालूराम सुरजाल कि इस हादसे में मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद भी चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। विशाल रायपुर में किया निजी कंपनी में काम करता था। खुर्सीपार गेट के पास हादसे में जान गंवाने वाले पुनेश छनापे और साईं धाम के पास हुए हादसे में मृतक विशाल सुरजाल दोनों ही का घर शिवाजी नगर खुर्सीपार में आसपास है। दो युवकों की मौत से उनके मोहल्ले में मातम छा गया है। दोनों ही हादसों में कुर्सी पर एवं कुम्हारी पुलिस के द्वारा अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफखुर्सीपारदूसरी घटना रात 27 नवंबर की रात 12:30 बजे के लगभग नेशनल हाईवे रोड पर साईं धाम कुम्हारी के पास हुई थी। बाइक सवार रायपुर से खुर्सीपार लौट रहा था। सांई धाम कुम्हारी के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी। शिवाजी नगर निवासी विशाल सुरजाल पिता कालूराम सुरजाल कि इस हादसे में मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद भी चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। विशाल रायपुर में किया निजी कंपनी में काम करता था। खुर्सीपार गेट के पास हादसे में जान गंवाने वाले पुनेश छनापे और साईं धाम के पास हुए हादसे में मृतक विशाल सुरजाल दोनों ही का घर शिवाजी नगर खुर्सीपार में आसपास है। दो युवकों की मौत से उनके मोहल्ले में मातम छा गया है। दोनों ही हादसों में कुर्सी पर एवं कुम्हारी पुलिस के द्वारा अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ धारा 184 MOT एवं 106 BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।


