भिलाई नगर 03 जून। नेवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल शाम को पार्टी मनाने गए चार दोस्तों की मरोदा डैम में डूबने से मौत हो गई। दोनों ही युवकों को तैरना नहीं आता था। डैम में मौजूद लोगों के द्वारा तत्काल दोनों ही युवकों को बाहर निकाल और इलाज के लिए उतई स्थित अस्पताल में लेकर गए। परीक्षण के दौरान डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि कल शाम को चार दोस्तों में फैजल, साहिल, जुनैद एवं अविनाश पार्टी मनाने के लिए मरोदा डैम पहुंचे थे। शाम 5:30 बजे के करीब चारों दोस्त नहाने के लिए डैम में उतर गए। परंतु साहिल एवं जुनैद को तैरना नहीं आता था। जिसके कारण दोनों डूबने लगे आसपास के लोगों के द्वारा देखने पर डैम में डूब रहे साहिल एवं जुनैद को बाहर निकाला गया। तत्काल इलाज के लिए उतई स्थित अस्पताल लेकर गए। परंतु परीक्षण के बाद डॉक्टर ने दोनों को ही मृत घोषित कर दिया।
एक चरोदा का तो दूसरा हथखोज का था रहने
नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने बताया कि मृतक जुनैद 22 वर्ष चरोदा का रहने वाला था। जबकि साहिल 22 वर्ष ग्राम हाथखोज का रहने वाला था। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।