🔴ड्राइवर भी घायल, कवर्धा से लौटते हुए हुआ हादसा
दुर्ग 21 सितंबर। लिटिया बोरी मार्ग पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में उतर गई। जिसमें सावर दो लोगों की मौत हो गई। जबकि ड्राइवर का भी घायल होना बताया गया है। बोरी पुलिस ने बताया कि मृतक दोनों ही भिलाई के रहने वाले थे। जबकि चालक शराब के नशे में वाहन चल रहा था।
बोरी पुलिस ने बताया कि 19 सितंबर की रात्रि 9:00 बजे के करीब शराब के नशे में कार क्रमांक सीजी 08 एएन 3214 को चालक दीपक सिंह तेजी पूर्वक लहराकर कट मारकर चल रहा था। लिटिया से बोरी मुख्य मार्ग पर ग्राम बडे पुरदा के पास रोड से बांये तरफ तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गाडी गढढे में उताकर गई। इस दुर्घटना के कारण पीछे बैठे। आशीष चौधरी एवं ए रवीश कुमार को गंभीर चोटे आई तथा चालक भी घायल हुआ था। जिन्हें तत्काल घायल अवस्था में सीएचसी अस्पताल ले जाया गया परंतु इलाज के दौरान आशीष चौधरी एवं ए रवीश कुमार की मौत हो।
रिंकू सिंह 43 वर्ष पिता स्वर्गीय श्रीपाल सिंह कैलाश नगर प्लाट नंबर 11/12 जामुल ने बताया कि वह कैलाश नगर स्थित रवि गैस एजेंसी मे वाहन चालक का काम प्रार्थी करता है। आशीष चौधरी रिश्ते में छोटा भाई लगता था। 19 सितंबर को दोपहर करीब 02 बजे हाउसिंग बोर्ड निवासी अपने मित्र ए० रविशकुमार व दिपक सिंह के साथ स्वीफ्ट कार कमांक सीजी 08 एएन 3214 में सवार होकर घुमने के लिए कवर्धा गये हुए थे। कार को दिपक सिंह चला रहा था। आशीष चौधरी व ए० रविश कुमार उस कार में बैठे थें। 19 सितंबर की रात्री करीब 08.50 बजे रिंकू सिंह को फोन से सूचना प्राप्त हुआ कि जिस कार को दिपक सिंह चला रहा था। उस कार का एक्सीडेंट ग्राम बडे पूरदा में हो गया है। सूचना पर रिंकू सिंह तत्काल मौका स्थल पर पहुंचा था। रिंकू सिंह को प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया गया कि कार को चालक अत्यधिक तेजी पूर्वक कट मार कर चला रहा था। जिससे ऐसा लग रहा था कि एक्सीडेंट हो ही जायेगा, और लिटिया से बोरी की ओर जाने वाले मार्ग मे बडे पूरदा के पास रोड के बांये साईड गढढे में गाडी घुसाकर एक्सीडेंटट कर दिया। जिससे कार में बैठे दो व्यक्ति बेसुध थे। तथा उन्हे बहुत गंभीर चोट आया था, कार का चालक को सामान्य चोट आया था। तथा वह अत्यधिक शराब पिया हुआ लग रहा था। उसके मुह से शराब कि गंध आ रही थी, अस्पताल में डाक्टरों से पूछताक्ष पर भाई आशीष चौधरी एवं ए० रविश कुमार को गंभीर चोट आने के कारण मृत्यु होना बताये। 20 सितंबर की दोपहर को रिंकू सिंह उम्र 43 साल की रिपोर्ट पर से बोरी पुलिस के द्वारा स्वीफट कार क्रमांक सीजी 08 एएन 3214 का चालक दीपक सिंह सिंह के खिलाफ धारा 105-BNS, 184-LKS, 185-LKS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।