सीजी न्यूज ऑनलाइन 02 अगस्त । शहर के लखोली बायपास रोड में संदिग्ध रूप से घुम रहे ब्राउन शुगर के दो तस्करों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने सौ पुडिया में 9497 मिली ग्राम 50 हजार रुपये कीमती ब्राउन शुगर बरामद किया है। वहीं दो मोबाइल फोन भी जप्त किया है। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू ने बताया कि आरोपित दुर्ग संतरा बाड़ी स्टेशन रोड वार्ड 26 निवासी दीपेश साहू 36 वर्षीय और दुर्ग शंकर नगर बुद्ध विहार गली नंबर पांच वार्ड नौ निवासी योगेश विश्वकर्ता 30 वर्षीय बायपास रोड में लखोली के पास घुम रहे थे। मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपितों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों के पास से ब्राउन शुगर बरामद किया गया। आरोपित दीपेश साहू के पास से पुलिस ने मोबाइल फोन के साथ 45 कागज की पुडिया में 4672 मिली ग्राम ब्राउन शुगर और आरोपित योगेश के पास से 55 पुडिया में 4825 मिली ग्राम ब्राउन शुगर जप्त किया गया। आरोपितों को धारा-21 एनडीपीएस एक्ट अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल वारंट मिलने पर जेल भेज दिया है। निरीक्षक एमन साहू ने बताया कि आगे भी शराब व अन्य मादक पदार्थ की अवैध बिक्री व अवैध परिवहन के मामले में लगातार कार्रवाई की जाएगी।