भिलाई नगर 19 मई। जामुल पुलिस के द्वारा होटल, ढाबा लॉज चेकिंग के दौरान ग्राम कुरूद स्थित रुद्राक्ष होटल में दो आरोपियों के पास से 65 ग्राम हेरोईन चिटटा जैसे मादक पदार्थ जप्त किया गया। आरोपियों के मादक पदार्थ तौलने के लिए रखी गई एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन दो मोबाइल कुल जुमला साढ़े 4 लाख रुपए जप्त किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है।
थाना जामुल ने बताया कि स्टाफ के 18 मई को टाउन पेट्रोलिंग अभियान के तहत रात्रि रवाना हुआ था। कुरूद स्थित रूद्राक्ष होटल में चेक करने पर रूम नबंर 106 में हर एक व्यक्ति से पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देते हुए भयभीत होकर अपना नाम वैभव सोनी तथा शुभम सिंह निवासी हाउसिंग बोर्ड जामुल का होना बताये तथा वैभव सोनी नामक व्यक्तिा अपने पेंट के जेब को बार बार छुने लगा तब संदेह होने पर तलाशी ली गई। संदेही के पहने हुए पेंट के दाहिने जेब से एक पारदर्शी पालिथीन में रखा हल्का भूरा रंग का हेरोईन चिटटा जैसे मादक पदार्थ पाया गया तथा बाये जेब में एक इलेक्ट्रानिक छोटा तौल मशीन पाया गया। आरोपियों ने बिक्री करने हेतु अपने कब्जे में हेरोईन चिटटा नामक मादक पदार्थ रखे होना पाया गया। आरोपियेा के विरूद्व NDPS Act के तहत कार्यवाही की गई। जामुल पुलिस के द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 342/2025, धारा 8/21(C) NDPS Act पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी
वैभव सोनी पिता हरिओम सोनी उम्र 24 वर्ष साकिन HIG /2853 कालीबाडी चौक के पास, हाउसिंग बोर्ड भिलाई, थाना जामुल, 02. शुभम सिंह पिता जितेन्द्र कुमार सिंह उम्र 25 वर्ष साकिन MIG 1/989 MPHB भिलाई , थाना जामुल जिला दुर्ग,
जप्त मशरूका-
हेरोईन चिटटा 65 ग्राम कीमती 3,90,000 रूपये, एक इलेक्ट्रानिक तौल मशीन कीमती करीब 500 रूपये, एक एप्पल कंपनी का मोबाईल फोन कीमती करीब 50,000 रूपये एक कार क्रमांक CG 07 AP 1829 कीमती करीबन 3,00,000 रूपये, एक एप्पल कपंनी का मोबाईल फोन कीमती करीब 60,000 रूपये, जुमला कीमती 4,40,500 रुपए।