दुर्ग की दो सगी बहनों ने CBSE बोर्ड परीक्षा में प्राप्त किए 90 फ़ीसदी से अधिक अंक

दुर्ग की दो सगी बहनों ने CBSE बोर्ड परीक्षा में प्राप्त किए 90 फ़ीसदी से अधिक अंक


दुर्ग, 15 मई। दुर्ग जिले के ग्राम उतई की दो सगी बहनों ने सीबीएसई की दोनों ही बोर्ड परीक्षा में 90 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त कर अपनी बौद्धिकता का परिचय दिया। दोनों बहने विश्वदीप स्कूल दुर्ग में अध्यनरत हैं। बड़ी बहन महक गुप्ता कक्षा 12वीं में कॉमर्स विषय से है। महक का परीक्षा परिणाम 92.2 रहा है। महक की छोटी बहन जानवी गुप्ता अपनी बड़ी बहन के नक्शे कदम पर चलते हुए कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 93.4 फ़ीसदी अंक प्राप्त किए हैं। पिता गोपाल गुप्ता शिवपारा दुर्ग में रहते हैं। कपड़ा व्यवसायी है। उनकी शॉप ग्राम उतई में है।