सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 18 फरवरी। भारतीय जूडो महासंघ के तत्वावधान में तमिलनाडु चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय कैडेट एवं सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता के पहले दिन छत्तीसगढ़ के दो खिलाड़ी अनिल गोटा कोडागांव, तनु रानी साहू भिलाई ने अपने-अपने वजन वर्ग में कांस्य पदक पर कब्जा किया है।
इसके अतिरिक्त बिलासपुर की चांदनी यादव ने पांचवा स्थान तथा बिलासपुर की ही श्रद्धा गोस्वामी एवं वरुण कुमार लहरे ने अपने-अपने वजन वर्ग में सातवां स्थान प्राप्त किया है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष से 31 टीमें भाग ले रही हैं। देश के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ प्रदेश जुड़े संघ के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को एवं उनके प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी हैं।