सीजी न्यूज ऑनलाइन, अगस्त। ठाणे जिले में अज्ञात हमलावरों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा शाखा के एक नेता और उनके रिश्ते के भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
भारतीय जनता युवा मोर्चा की ठाणे ग्रामीण जिला इकाई के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तांगडी (42) और उनके रिश्ते के भाई तेजस (22) की सोमवार देर रात खरबाव-चिंचोटी रोड पर खरदी गांव स्थित उनके कार्यालय में हत्या कर दी गई।
भिवंडी तालुका थाने के वरिष्ठ निरीक्षक हर्षवर्धन बर्वे ने बताया कि चार से पांच अज्ञात हमलावर धारदार हथियार लेकर तांगडी के कार्यालय में घुस गए और उनपर हमला कर दिया। उस दौरान तांगडी के साथ कुछ और लोग बैठे थे।
उन्होंने बताया कि तांगडी और उनके रिश्ते के भाई की मौके पर ही मौत हो गई तथा हमलावर मौके से भाग गए।
अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और ठाणे ग्रामीण अपराध शाखा की टीम स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों का पता लगाने के प्रयास कर रही है।