खनिज विभाग से ओएसडी बनाए गए दो अफसर, देखें आदेश…
रायपुर, 27 अप्रैल। खनिज विभाग के दो अफसर डी महेश बाबू और कुंदन बंजारे को ओएसडी बनाया गया है। कुंदन बंजारे को सांख्यिकी विभाग भेजा गया है, उन्हें वहां ओएसडी बनाया गया है। वही महेश बाबू को खेल एवं युवा कल्याण विभाग का ओएसडी बनाया गया है।