भिलाईनगर 31 मार्च । पैदल कोहका जा रहे एक युवक से रास्ते में मोबाइल छीनकर भागने वाले दो नाबालिग को स्मृतिनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से से एक नग मोबाइल जब्त किया है।
भिलाईनगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि अजीजूल हसन निवासी टाटा लाइन कोहका ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि 28 मार्च की दोपहर 1 बजे मस्जिद से पैदल कोहका जा रहा था। उसी समय मोटर साइकिल में दो व्यक्ति मोबाइल को झपटकर भाग गये। रिपोर्ट पर थाना सुपेला चौकी स्मृति नगर में धारा 304,3(5) बीएनएस कायम किया गया है।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की। दो नाबालिग को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से झपटमारी किये गये मोबाइल जब्त किया गया।