🛑लुटेरे आरोपियों के खिलाफ जामुल थाने में मामला दर्ज
भिलाई नगर 28 दिसंबर। जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल दिन दहाड़े दोपहर 3:00 बजे के लगभग सड़क पर पैदल चलते हुए मोबाइल पर बात कर रहे युवक का दो बाइक सवार आरोपी मोबाइल हैंडसेट झपट्टा मार लेकर फरार हो गया। घटना गणेश मंच गुरुद्वारा रोड हाउसिंग बोर्ड की बताई गई है। पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर से जामुल पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
जामुल पुलिस ने बताया कि लक्ष्मण सिंग 42 वर्ष पिता बख्सिश सिंग गुरूद्वारा के पास हाऊसिंग बोर्ड भिलाई में रहता है। ड्रायवरी का काम करता है। 27 दिसंबर को दोपहर करीबन दोपहर 03.00 बजे गणेश मंच हाऊसिंग बोर्ड से गुरूद्वारा की ओर पैदल अपने मोबाईल में बातचीत करते रोड किनारे से जा रहा था। तभी लक्ष्मण सिंग के पीछे तरफ से एक मोटर सायकल में 02 युवक आये। जिसमें से पीछे बैठा ने मोबाईल फोन लक्ष्मण सिंग के हाथ से झपटमारी करके मोटर सायकल में भाग गये। प्रार्थी लक्ष्मण सिंग की रिपोर्ट पर से जामुल पुलिस के द्वारा अपराध क्रमांक 0981/25 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 304 (2) -BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

