भिलाई में चेन स्नैचिंग की दिनदहाड़े हुई दो घटनाएं, मंदिर जा रही एवं मॉर्निंग वॉक कर रही महिलाओं को बनाया शिकार

भिलाई में चेन स्नैचिंग की दिनदहाड़े हुई दो घटनाएं, मंदिर जा रही एवं मॉर्निंग वॉक कर रही महिलाओं को बनाया शिकार


भिलाई नगर 08 दिसंबर। वैशाली नगर थाना एवं स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह दिन दहाड़े दो महिलाओं के गले से चेन खींचकर बाइक सवार आरोपी फरार हो गए। रिपोर्ट पर से वैशाली नगर एवं स्मृति नगर पुलिस के द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है।

नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि आज सुबह 6:00 बजे के करीब वैशाली नगर एलआईजी निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला रूप जैन मंदिर जा रही थी इसी दौरान रास्ते में रोक कर बाइक सवार आरोपियों के द्वारा पता पूछा गया और मौका लगते ही महिला के गले से चेन खींचकर फरार हो गए। लूटी गई चैन का वजन दो तोले बताया गया है।
इसी प्रकार स्मृति नगर चौकी क्षेत्र चंद्र नगर कोहका में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला की गले से मंगलसूत्र खींचकर आरोपी फरार हो गए ।।दोनों ही घटनाओं की रिपोर्ट पर पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद्ध किया गया है। सीएसपी तिवारी ने बताया कि दोनों ही चेन स्नेचिंग के मामलों में तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए हैं। शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।