🔴SDRF दुर्ग की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
भिलाई नगर 10 सितंबर। कोसानाला में एमजे कॉलेज के पास कल रात को मछली पकड़ रहे एक मछुआरा पैर फिसलने के कारण बह गया। जबकि दूसरा साथी उसको बचाते हुए नाले में बह गया। घटना को बीते लगभग 15 घंटे हो चुके हैं। दोनों ही मछुआरे का पता नहीं चला है एसडीआरएफ दुर्ग की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
एसडीआरएफ दुर्ग प्रभारी एवं जिला सेनानी नागेंद्र कुमार सिंह एवं प्रत्यक्ष दर्शियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मछुआरा पीलूराम निषाद 51 वर्ष निवासी परिया पारा जुनवानी के द्वारा कल कोसा नाल में एमजे कॉलेज के पास मछली पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया था।
मछलियां जाल में फंसी है कि नहीं यह देखने के लिए अपने साथी मछुआरे पवन 24 वर्ष के साथ कल रात को 10:00 बजे के करीब दोनों पहुंचे थे। जाल की जांच करते हुए पवन का पैर फिसल गया और वह नाले में बहने लगा जिसे बचाने के लिए पीलू राम निषाद भी नाले में कूद गया। दोनों के नाले में बह जाने की जानकारी तीसरे साथी के द्वारा सुपेला पुलिस को दी गई। पुलिस के द्वारा एसडीआरएफ कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। देर रात घटना की सूचना लगने पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
आपको बता दें कि 9 एवं 10 सितंबर की रात्रि भिलाई में जमकर बारिश हुई थी। जिसके कारण कोसानाले का जलस्तर काफी बढ़ गया एवं पानी का बहाव भी तेज हो गया था। आज सुबह 6:00 से एसडीआरएफ की टीम का सर्च ऑपरेशन जारी है। परंतु दोनों ही मछुआरे का अभी तक पता नहीं चला है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सहयोग के लिए नगर पालिका निगम भिलाई की टीम भी पहुंच गई है।
नाले में 10 फीट ऊपर बह रहा था पानी
एसडीआरएफ प्रभारी एवं जिला सेनानी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कल रात हुई तेज बारिश के बाद कोसानाले का जलस्तर बढ़ गया था। सामान्य स्तर से 10 फीट ऊपर पानी बह रहा था। एवं बहाव अत्यधिक तेज होने के कारण देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा। आज सुबह 6:00 से ही फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। कईं घंटे के परिश्रम के बाद भी दोनों ही मछुआरे का अभी तक पता नहीं चल सका है। दोनों ही लापता है। एसडीआरएफ दुर्गा टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जा रही है