छत्तीसगढ़ के दो संभाग शीतलहर की चपेट में, आगामी 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने दी चेतावनी, 25 नवंबर के बाद मिलेगी राहत

छत्तीसगढ़ के दो संभाग शीतलहर की चपेट में, आगामी 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने दी चेतावनी, 25 नवंबर के बाद मिलेगी राहत


सीजी न्यूज ऑनलाइन 20 नवंबर । उत्तर से आने वाली ठंड और शुष्क हवाओं के कारण छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग एवं बिलासपुर संभाग शीतलहर की चपेट में आ गए हैं अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग के द्वारा न्यूनतम तापमान में गिरावट की चेतावनी दी गई है। 25 नवंबर के बाद ही दक्षिण छत्तीसगढ़ में ठंड से राहत मिलेगी।
मौसम केंद्र रायपुर के वैज्ञानिक हरिप्रसाद चंद्रा ने बताया कि उत्तर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवाओं का आगमन लगातार जारी है। जिसके कारण न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट बने रहेगी। जिसके कारण प्रदेश में ठंड बढ़ेगी।

प्रदेश के सरगुजा संभाग और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिलों में शीतलहर चलने/शीतलहर जैसी स्थिति बने रहने की सम्भावना है । 25 नवंबर से दक्षिण छत्तीसगढ में न्युनतम तापमान में वृद्धि सम्भावित है।