शराब पीते ही दो की मौत, एक महीना पहले हुई थी शादी ,पिछले साल जांजगीर में ऐसी 3 घटनाओं में सेना के जवान सहित 8 की हो चुकी मौत

शराब पीते ही दो की मौत, एक महीना पहले हुई थी शादी ,पिछले साल जांजगीर में ऐसी 3 घटनाओं में सेना के जवान सहित 8 की हो चुकी मौत


सीजी न्यूज ऑनलाइन, 28 अक्टूबर। बुड़गहन गांव में शनिवार रात शराब पीते ही दो युवकों की हालत अचानक बिगड़ गई, और इलाज से पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया। वहीं, शराब पीने से मना करने पर उनके मामा की जान बच गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों के पेट में कीटनाशक जैसे जहरीले तत्व पाए गए हैं, हालांकि अभी पुष्टि के लिए उनका विसरा जांच के लिए भेजा गया है। पिछले साल 2023 में जांजगीर- चांपा जिले में जहर मिली शराब पीने की 3 घटनाएं सामने आई थीं, जिनमें 8 की मौत हो गई थी। इनमें से 5 मौतों में हत्या के लिए जहर दिया गया था।

पुलिस के अनुसार, मामा सुखसागर कुर्रे, भांजा शिवा (19) और उसका दोस्त रूपेश कुमार साण्डे शराब खरीदने के बाद घर के पास पुलिया पर बैठकर पीने लगे। तभी अचानक सुखसागर के मोबाइल पर कॉल आया और वह बातचीत में व्यस्त हो गया,
जबकि शिवा और रूपेश ने इंग्लिश शराब पीनी शुरू कर दी। शराब पीते ही दोनों की हालत बिगड़ गई और उन्हें तुरंत सीएचसी बलौदा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बलौदा सीएचसी में दोनों का पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें उनके पेट में कीटनाशक जैसे जहरीले तत्व मिलने का संकेत मिला है। डॉक्टरों का कहना है कि उनके पेट से दुर्गंध भी ऐसी ही महसूस हुई। दोनों के बिसरा की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि किस जहर से उनकी मौत हुई।

शिवा की एक महीने पहले ही कोरबा की एक लड़की से लव मैरिज हुई थी। उसकी आकस्मिक मौत से पत्नी का हाल बेहाल है, जो इस दुखद घटना को सहन नहीं कर पा रही। शिवा के माता-पिता और भाई भी इस त्रासदी से टूटे हुए हैं। रूपेश के माता-पिता के लिए वह अकेला सहारा था, जो ट्रक ड्राइवरी के जरिए घर की आर्थिक स्थिति को संभाल रहा था। उसकी मौत ने परिवार को अंधकार में धकेल दिया है, और अब उसके पिता को फिर से मजदूरी करनी पड़ेगी।
बीएमओ बलौदा रामायण सिंह के अनुसार, दोनों शवों का विसरा प्रिजर्व कर लिया गया है और उसे जांच के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का खुलासा हो सकेगा कि शराब में मिलाए गए किस जहर ने उनकी जान ली।मालूम हो कि जांजगीर-चांपा जिले के रोगदा गांव में सेना में टेकनीशियन के पद पर कार्यरत जवान नंदलाल कश्यप और दो अन्य लोगों की मौत हो गई थी। सेना का जवान छुट्टी में आया था और एक सप्ताह पहले हुई अपनी शादी का जश्न मनाने के लिए गांव के दो दोस्तों के साथ शराब पी थी। बाद में पुलिस जांच से पता चला कि उनकी शराब में जहर मिलाई गई है। पिछले साल 31 अगस्त को इसी जिले के अमोदा में किरण सूर्यवंशी (30 वर्ष) और उसकी पड़ोसी महिला ललिता सूर्यवंशी की जहर मिला महुआ शराब पीने से मौत हो गई थी। इस मामले में भी हत्या की बात सामने आई थी। इसके बाद 4 सितंबर 2023 को दो सगे भाई संजय सांडे और संतकुमार सांडे की अंग्रेजी शराब पीने के बाद मौत हो गई थी। उसके साथ शराब पी रहे एक अन्य युवक की मौत भी हो गई थी।