भाजपा विधायक पुत्र के खिलाफ दो दिन बाद विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध, आदिवासी समुदाय ने आंदोलन की दी थी चेतावनी

भाजपा विधायक पुत्र के खिलाफ दो दिन बाद विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध, आदिवासी समुदाय ने आंदोलन की दी थी चेतावनी


सीजी न्यूज ऑनलाइन 16 अक्टूबर । साजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम चेचानमेटा गांव का मामला है। जहां पर 13 अक्टूबर की रात्रि 11:00 बजे गांव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान राहुल ध्रुव व कृष्णा साहू के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। इसी बीच मनीष मंडावी के द्वारा बीच बचाओ करने का प्रयास किया गया। इसी दौरान नाराज होकर साजा विधायक ईश्वर साहू के पुत्र कृष्णा साहू ने मनीष मंडावी के ऊपर हाथ में पहने चूड़े से वार कर दिया। जिसके चलते उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। घायल युवक साजा थाने पहुंचा। लेकिन पुलिस ने अपराध पंजीबद नहीं किया था। जिसके बाद आदिवासी समाज के पदाधिकारी 14 अक्टूबर को थाने पहुंचे और अपराध पंजीबद्ध नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दिए। इस चेतावनी के बाद 15 अक्टूबर को लगभग 3:30 बजे पुलिस ने विधायक पुत्र कृष्णा साहू के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115 (2), 351( 3) व 3 (5) अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत अपराध पंजीवाद कर विवेचना में लिया है।
आपको बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया X पर लिखे क्या आदिवासी मुख्यमंत्री अपने समाज तक को न्याय दिलाने में सक्षम नहीं है।