भिलाई शंकराचार्य विद्यालय हुडको के पास दो बाईक भिड़ी, घायल युवक जिला अस्पताल ले जाया गया, जुर्म दर्ज

भिलाई शंकराचार्य विद्यालय हुडको के पास दो बाईक भिड़ी, घायल युवक जिला अस्पताल ले जाया गया, जुर्म दर्ज


भिलाई नगर, 18 दिसंबर। शंकराचार्य विद्यालय सेक्टर-10 में बाईक से जा रहे युवक को दूसरे बाईक सवार ने ठोकर मार दिया जिससे युवक गाड़ी सहित नीचे गिर गया और उसे दाहिने पैर, घुटने एवं कलाई में चोट आई है। इस मामले में भिलाई नगर पुलिस ने बाईक क्रमांक सीजी 07 एफ 6887 के चालक पर बीएनएस की धारा 125(ए), 281 के तहत कार्रवाई की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर एमआईजी 1/62 हुडको निवासी मोहम्मद मेराज (20 वर्ष) हुडको से सेक्टर 10 अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 सीके 3809 से जा रहा था। वह शंकराचार्य विद्यालय हुडको के सामने पहुंचा तभी थे मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एफ 6887 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुये दाएं साईड से ठोकर मार एक्सीडेंट कर दिया।

मोहम्मद मेराज गाड़ी सहित नीचे गिरा और उसे चोट आई है। उसकी मोटर सायकल भी क्षतिग्रस्त हो गई। घायल मेराज को उसका भाई जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।