नंदिनी थाना क्षेत्र में दो बाइकों के मध्य भिड़ंत, तीन घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

नंदिनी थाना क्षेत्र में दो बाइकों के मध्य भिड़ंत, तीन घायल, जिला अस्पताल में भर्ती


भिलाईनगर, 20 सितंबर। नंदिनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रात्रि 8:30 के करीब नंदनी रोड पर दशहरा मैदान के पास दो बाइक के मध्य जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में दोनों बाइक चालक एवं एक बच्चों को चोट आई है। जिसे जिन्हें गंभीर अवस्था में नंदनी अस्पताल से जिला चिकित्सालय दुर्ग रेफर किया गया है।

नंदिनी थाना प्रभारी पारस ठाकुर ने बताया कि आज रात्रि 8:30 बजे के करीब दशहरा मैदान के पास नंदनी रोड पर दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। कल तीन लोग घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। तीनों ही घायलों की पहचान नहीं हो पाई है।