🔴मृतका के पति एवं मां घायल थाना नंदिनी क्षेत्र का मामला
भिलाईनगर 11 नवंबर। थाना नंदिनी क्षेत्र के अंतर्गत मुरमुंदा चौक से गोढी रोड पर 9 नवंबर की रात्रि दो बाइक में हुई टक्कर के बाद एक बाइक सवार पति पत्नी एवं सास सड़क पर गिर गई। इस दौरान पीछे से आ रही अज्ञात ट्रक के पिछले हिस्से में बाइक चालक की पत्नी की साड़ी फस गई। जिसे अज्ञात ट्रक कुछ दूरी तक घसीटा रहा। जिसके कारण मौके पर ही महिला की मौत हो गई। रिपोर्ट पर से नंदिनी पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
नंदिनी थाना प्रभारी पारसनाथ सिंह ने बताया कि 9 नवंबर की रात्रि लोकेश रात्रि अपनी पत्नी नीलम रात्रे, सास बिसवंतीन बाई भारती तीनो मोटर सायकल हीरो सीडी डिलक्स क्रमांक CG 07 BC 0377 से घटियाखुर्द रिश्तेदारी में गये थे शाम करीबन 08.30 बजे घटियाखुर्द से वापस अपने घर उमदा आ रहे थे। मुरमुंदा चौक से गोढी रोड पर करीबन 100 मीटर दूर में पहुचे थे कि विपरीत दिशा से आ रही मोटर सायकल क्रमांक CG 04 MY 3050 के चालक द्वारा वाहन को तेज रफतार व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सामने से ठोकर मारकर दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार पति-पत्नी एवं सास तीनों ही से रोड में गिर गये। गिरने से लोकेश रात्रे के दाहिना पैर एवं सिर में एवं बिसवंतीन बाई भारती को भी चोट लगा है। उसी समय सडक पर से गुजर रही अज्ञात वाहन ट्रक में नीलम रात्रे की साडी फसंने से ट्रक में कुछ दूर तक घसीटते हुए चली गई। कुछ दूर तक घसीटने के बाद साडी ट्रक से छूटने पर ट्रक वाला मौके पर भाग गया। मौके पर ही नीलम रात्रे पति लोकेश रात्रि उम्र करीब 27 वर्ष की मृत्यु हो गई थी। लोकेश रात्रे व लोकेश रात्रे की सास बिसवंतीन बाई भारती को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहिवारा में एंबुलेस के माध्यम से ले जाया गया था। लोकेश रात्रि के भाई पंकज रात्रे की रिपोर्ट पर से आरोपी मोटर सायकल क्रमांक CG 04 MY 3050 का चालक के खिलाफ धारा 184-MOT, 106(1)-BNS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर नंदिनी पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।


