भिलाई नगर 03 सितंबर। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत उम्दा रोड भिलाई 3 में कल शाम को 2 बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं साथ में बैठा युवक घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद युवक को छुट्टी दे दी गई है।
पुरानी भिलाई थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि हादसे में मरने वाले का नाम मित्तू सांगा ग्राम जरवाय का रहने वाला था। मित्तु सांगा अपने दोस्त के साथ उमदा रोड से भिलाई तीन की तरफ से आ रहा था। उसके साथ दूसरी बाइक में उसके रिश्तेदार थे।
इस दौरान अचानक मित्तू की बाइक उसके रिश्तेदार की बाइक से टकरा गई। सभी लोग रोड में जा गिए। हादसे में मित्तू और पीछे बैठे उसके दोस्त को चोट आई। साथ चल रहे रिश्तेदारों ने तुरंत 112 को फोन कर बुलाया। गंभीर चोट आने से मित्तू और उसके दोस्त तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मित्तू ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुरानी भिलाई पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।