दो बाईक भिडी़ं, तीन युवकों की गई जान, जिंदगी और मौत से लड़ रहा एक गंभीर
सीकर, 21 अप्रैल। राजस्थान के सीकर में दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। एक ही गांव के दो युवकों की मौत के बाद मातम छा गया है वहीं तीसरे युवक की मौत से उसका पूरा परिवार बिलख रहा है। यह हादसा श्रीमाधोपुर रोड पर बस स्टैंड के पास हुआ, जिसमें दोनों बाइकों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बाद में जयपुर रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार खंडेला थाना इलाके के समर्थपुरा गांव के कैलाश चंद का बेटा विनोद रेगर और जगदीश का बेटा दीपक रेगर खंडेला मोड़ से श्रीमाधोपुर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान झुंझुनूं के नवलगढ़ थाना इलाके के कोलस्या गांव निवासी सुंडाराम का बेटा अशोक और महावीर का बेटा राकेश मेघवाल दूसरी बाइक पर सामने से आ रहे थे। दोनों की बाइक तेज रफ्तार में थी। जो खंडेला मोड़ के पास एक दूसरे से भिड़ गई। हादसे में विनोद रेगर, दीपक रेगर और अशोक की मौत हो गई जबकि राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सरकारी अस्पताल ले जाने पर प्राथमिक इलाज के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि तीन मौत के साथ दोनों बाइक के भी परखच्चे उड़ गए। लोगों ने जब एंबुलेंस को मदद के लिए फोन किया तो खंडेला पास होने पर भी आधे घंटे तक वह मौके पर नहीं पहुंची। ऐसे में चारों घायल काफी देर तक तड़पते रहे और बाद में तीन की मौत हो गई। इसके बाद लोगों ने निजी वाहन से ही गंभीर घायल को अस्पताल पहुंचाया।