सीजी न्यूज ऑनलाइन, 27 सितंबर। डोंगरगढ़ क्षेत्र के मूंदगांव में आज सुबह तेज रफ्तार डीआई और बाइक में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। डीआई चालक मौके से फरार हो गया है। घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे की है। जोरदार टक्कर के चलते डीआई गाड़ी भी अनियंत्रित होकर पलट गई। डोंगरगढ़ थाना से पहुंची पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। गाडिय़ों की भिड़ंत में मृतकों का शव छत विचहत हो गया है।
डोंगरगढ़ पुलिस के मुताबिक टकराने की घटना के बाद डीआई भी कुछ दूर जाकर पलट गई। इस घटना में दोनों ही वाहनों को काफी नुकसान हुआ है। डोंगरगढ़ पुलिस घटना की जांच कर रही है। मृत युवकों की शिनाख्ती अब तक नहीं हुई है। फरार डीआई चालक को पुलिस तलाश कर रही है।