प्रेम प्रकाश की तिजोरी से दो एके-47 राइफल 30 ज़िंदा कारतूस जब्त, ईडी का छापा जारी
झारखंड, 24 अगस्त। खनन घोटाले में आज 16 ठिकानों पर ईडी की रेड चल रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश के रांची स्थित ठिकानों पर छापा मारा गया है और घर तिजोरी से दो एके-47 राइफल और 30 कारतूस भी मिले हैं। इसकी तस्वीरें सामने आई हैं। प्रेम प्रकाश के पुराने दफ्तर पर भी छानबीन जारी है। बताया गया है कि यह ऑफिस पिछले कुछ दिनों से बंद है।
गौरतलब हो कि प्रेम प्रकाश की झारखंड की राजनीति में मजबूत पैठ मानी जाती थी, इससे पहले भी ईडी ने प्रेम को पूछताछ के लिए बुलाया था और कुछ घंटे सवालात के बाद उसे छोड़ दिया था।
प्रेम प्रकाश के कई करीबी सीए के घर भी छापेमारी की गयी है और इस कार्रवाई के बारे में स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगने दी गई है। ईडी रांची में सीए एमके झा, यस एंड कंपनी की चार्टर्ड अकाउंटेंट अनीता कुमारी के घर भी कागज खंगाल रही है। लालपुर के जतिन चंद्रा रोड स्थित सिंह अपार्टमेंट में अनीता कुमारी का 1-A नंबर में फ्लैट है जिसमें भी छापा जारी है। कभी मिड डे मील में अंडा सप्लाई का काम करने वाला प्रेम प्रकाश 8 साल में झारखंड की सत्ता का पावर ब्रोकर बन गया। आइएएस-आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर कई ठेकों को मैनेज करने में प्रेम प्रकाश का बड़ा रोल रहा है। बरियातू थाने के पीछे एक अपार्टमेंट के पेंट हाउस में आयोजित उनकी पार्टी में सत्ता के तमाम नेता और अधिकारी शामिल होते थे। मिड डे मील में अंडा आपूर्ति का काम प्रेम प्रकाश को मिला था, इसके रास्ते ये धीरे-धीरे अपनी पैठ बनाता चला गया। यह रेड अवैध माइनिंग को लेकर की जा रही है। इस मामले में एजेंसी ने पहले ही कई जिलों डीएमओ को बुलाकर पूछताछ की है। साथ ही मुख्यमंत्री के प्रेस एडवाइजर समेत विधायक प्रतिनिधि से भी पूछताछ की है। सीएम के विधायक प्रतिनिधि फिलहाल ईडी की रिमांड पर हैं, जबकि प्रेस एडवाइजर से दो बार बुलाकर पूछताछ की जा चुकी है।