दुर्ग 24 जुलाई। खारून नदी के जमराव एनीकट में डूबने से दसवीं कक्षा के दो छात्रों की मौत हो गई। दोनों ही छात्र रायपुर के रहने वाले थे। अमलेश्वर पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
अमलेश्वर थाना प्रभारी रामनारायण ध्रुव ने बताया कि दसवीं कक्षा के दो छात्रों में आशीष सरोज पिता पंकज सरोज उम्र 15 वर्ष साकिन बजरंग नगर वार्ड 37 रायपुर एवं दूसरा यशवंत हरपाल 16 वर्ष अमापारा रायपुर के रहने वाले थे कल शाम को दोनों ही खारून नदी स्थित जमराव एनीकट में नहाने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान शाम 4:30 बजे के करीब दोनों डूबने लगे जिन्हें आसपास के मछुआरों ने बचाने का प्रयास किया। परंतु दोनों की ही डूबने से मौत हो गई। एक किशोर यशवंत हरपाल के बॉडी को शाम 5:30 के लगभग बाहर निकाल लिया गया। ग्रामीणों के द्वारा 112 को इस घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा एसडीआरएफ दुर्ग को सूचित किया गया।

एसडीआरएफ दुर्ग प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम जमराव थाना क्षेत्र अमलेश्वर जिला दुर्ग के खारून नदी में युवक डूब गये है। की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ दुर्ग की टीम तत्काल मौका स्थल पर पहुंची देर रात 9:00 बजे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया परंतु दूसरे किशोर की बॉडी नहीं मिली आज सुबह फिर एसडीआर अपने सर्च ऑपरेशन चलाया और आशीष सरोज की बॉडी को बाहर निकल गया। डीप डाइविंग अनुभवी जवान इंद्रपाल यादव, राजकुमार यादव, नरोत्तम चंदेल दो घंटे तक डीप डाइविंग कर बॉडी को बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। अमलेश्वर पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।


