HTC के संस्थापक स्व.सेठ बीरा सिंग की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा 3 अक्टूबर को

HTC के संस्थापक स्व.सेठ बीरा सिंग की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा 3 अक्टूबर को


🔴पिता की याद में इंदरजीत सिंग छोटू शहर को देंगे एक शव वाहन व 2 बॉडी फ्रीजर की सौगात

भिलाई नगर 02 अक्टूबर। हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी भिलाई के संस्थापक स्व. सेठ सरदार दलबीर सिंग (बीरा सिंग जी) की 03 अक्टूबर को छठवीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर 3 अक्टूबर की दोपहर 3.00 से शाम 6.00 बजे तक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन स्थान : श्री बीरा सिंह मल्टीस्पेशालिटी हास्पिटल, फल मंडी पावर हाउस भिलाई में किया गया है

एचटीसी कंपनी के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंग छोटू ने बताया कि इस कार्यक्रम में एचटीसी परिवार की ओर से जनहित में एक शव वाहन और शव को सुरक्षित रखने वाले दो बॉडी फ्रीज़र शहर वासियों को समर्पित किए जाएंगे।

शव वाहन पावर हाउस स्थित एमबीएस हॉस्पिटल परिसर में उपलब्ध रहेगी। एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। जिससे जरुरत के समय लोग संपर्क कर शव वाहन प्राप्त कर सकेंगे।

इसी तरह हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा एक बॉडी फ्रीज़र कोहका गुरुद्वारा और एक फ्रीजर सुपेला गुरुद्वारा को प्रदान किया जा रहा है। जरुरतमंद लोग अपने परिजन के मृत शरीर को सुरक्षित रखने के लिए इन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों से संपर्क कर फ्रीजर प्राप्त कर सकेंगे।

सेठ बीरा सिंह के सुपुत्र इंद्रजीत सिंह छोटू ने बताया कि जनसेवा की लेकर उनके पिता का समर्पण किसी से छिपा नहीं है। आज वह हमारे बीच नहीं है। लेकिन जरुरतमंदों को मदद और सेवा को लेकर उनकी सोच आज भी हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी परिवार के लिए प्रेरणादायक बनी हुई है। अपने दिवंगत पिता की प्रेरणा से ही उनके पुण्यतिथि पर 3 अक्टूबर को शहर वासियों को महत्वपूर्ण सौगात हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी परिवार की ओर से देने जा रहे है।

आज भी आपकी यादें हमें शक्ति और संबल प्रदान करती हैं। आपके द्वारा दिया गया स्नेह, आपका मार्गदर्शन और आपके जीवन के उच्च आदर्श हमारे लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत हैं। आपने जो संस्कार और मूल्य हमें दिए, वे केवल शब्दों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि हमारे जीवन की दिशा तय करने के लिए प्रकाश स्तंभ आज़ भी है।

आप भले ही हमारे बीच प्रत्यक्ष रूप से न हों, लेकिन आपकी छाया और आपकी सीख हमेशा हमारे साथ रहकर हमें मार्ग दिखाती रहेगी।