कुम्हारी स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास OHE तार पर गिरा पेड़, रेल यातायात प्रभावित

कुम्हारी स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास OHE तार पर गिरा पेड़, रेल यातायात प्रभावित


🛑 2 घंटे तक ट्रैफिक रहा बंद, कई गाड़ियां रुकी गई स्टेशनों पर

भिलाई नगर 01 मई । दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे के कुम्हारी स्थित परसदा रेलवे क्रॉसिंग के समीप आज शाम 4:00 के करीब विशाल पेड़ रेलवे के OHE तार पर गिर गया। अचानक आई इस आपदा के करण इलेक्ट्रिकल तार टूट गया और पेड़ में आग लग गई। पेड़ और तार गिरने से दुर्ग-रायपुर के बीच रेल यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। रेलवे की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर लाइन को बंद करने के बाद राहत कार्य शुरू किया। इस दुर्घटना के कारण लगभग 2 घंटे तक ट्रैफिक बंद रहा। पहली गाड़ी 6:10 पर गुजरी।

आज शाम को अचानक तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश होने लगी तेज हवाओं के चलते कुम्हारी स्थित परसदा रेलवे क्रॉसिंग के पास एक विशाल पेड़ दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे के ओएचई तार में गिर पड़ा। इस अचानक आई प्राकृतिक आपदा के कारण इलेक्ट्रिकल तार टूट गया। इसके कारण विद्युत सप्लाई बंद हो गया। जिसके कारण सभी ट्रेनों को रोक दिया गया। घटना की जानकारी लगते ही मौका स्थल पर मरम्मत कार्य के लिए रेलवे की टीम पहुंच गई। रेलवे कर्मचारियों के द्वारा तत्काल स्थिति को सामान्य किया गया। जिसके कारण पहले ट्रेन 6:10 पर रवाना किया गया।

रेलवे की टीम राहत कार्य में जुटी हुई है और जल्द ही रेल यातायात को पूरी तरह से सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है। धीरे-धीरे स्थिति को सामान्य किया जा रहा है। इस दौरान कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया था।