संस्था की महिला पदाधिकारी को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप बैठक मे प्रमाणित होने पर कोषाध्यक्ष निष्कासित

संस्था की महिला पदाधिकारी को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप बैठक मे प्रमाणित होने पर कोषाध्यक्ष निष्कासित


संस्था की महिला पदाधिकारी को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप बैठक मे प्रमाणित होने पर कोषाध्यक्ष निष्कासित

भिलाई नगर 23 जुलाई । दि बुद्धिष्ट सोसायटी आॅफ इंडिया शाखा छ.ग.राज्य के प्रदेश अध्यक्ष एवम भिलाई शाखा के अध्यक्ष अनिल मेश्राम को संस्था की एक महिला पदाधिकारी द्वारा लिखित पत्र के माध्यम से भिलाई शाखा के कोषाध्यक्ष नरेंद्र शेंडे के विरुद्ध मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजने और आपत्तिजनक तथा अमर्यादित आचरण का आरोप लगाया गया था। श्री मेश्राम द्वारा नरेंद्र शेंडे को नोटिस देकर संस्था के प्रमुख प्रांतीय पदाधिकारियो, भिलाई शाखा की कार्यकारिणी व महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारियो की संयुक्त बैठक ली गई। बैठक मे नरेंद्र शेंडे द्वारा महिला पदाधिकारी को अश्लील वीडियो व मैसेज भेजना प्रमाणित होने तथा समाज की एक से अधिक महिलाओ को आपत्तिजनक मैसेज भेजने की जानकारी बैठक मे सार्वजनिक होने पर प्रदेश अध्यक्ष अनिल मेश्राम द्वारा संस्था की संवैधानिक नियमावली के तहत शील, आचरण, अनुशासन व मर्यादा के उल्लंघन के आरोप मे भिलाई शाखा के कोषाध्यक्ष नरेंद्र शेंडे को तत्काल प्रभाव से  निष्कासित कर दिया गया और संस्था से संबंधित सभी सामग्री चेकबुक, रसीद बुक,  सील व धनराशि सहित अन्य सामान अविलंब महासचिव के पास जमा करने के निर्देश शेंडे को दिये गये। बैठक मे प्रांतीय कोषाध्यक्ष एडवोकेट मनोज मून, राजेश वंजारी प्रांतीय सचिव, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष भारती खांडेकर, जयश्री बौद्ध महासचिव, गीता किरण शयामकुंवर कोषाध्यक्ष, सीमा शेंडे सचिव, वंदना पानतवने सचिव, भिलाई शाखा के महासचिव सुधेश रामटेके, डी एम डोंगरे, केके चौहान उपाध्यक्ष, ठानेन्द्र कामड़े, गौतम खोब्रागड़े सचिव, अजय रामटेके, यशवंत रामटेके, कपिल तभाने सचिव व नरेंद्र शेंडे आदि उपस्थित थे।