छत्तीसगढ़ में आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर, एसपी राजेश कुकरेजा भिलाई, प्रखर पांडेय एसीबी, आशुतोष सिंह एसपी बिलाईगढ़

<em>छत्तीसगढ़ में आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर, एसपी राजेश कुकरेजा भिलाई, प्रखर पांडेय एसीबी, आशुतोष सिंह एसपी बिलाईगढ़</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 8 फरवरी। राज्य सरकार ने चार IPS अधिकारियों का तबादला किया है। कुछ समय पहले एसीबी मुख्यालय पदस्थ की गई पारूल माथुर को सरकार ने हटा दिया है। उनकी जगह प्रखर पाण्डेय को उप पुलिस महानिरीक्षक एसीबी बनाया गया है। पारूल माथुर को उप पुलिस महानिरीक्षक छसबल सरगुजा रेंज बनाया गया है। वहीं आशुतोष सिंह को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के नए एसपी की कमान सौंपी गई है। राजेश कुकरेजा को एसपी सारंगढ़ बिलाईगढ़ से सेनानी प्रथम वाहिनी छसबल बटालियन भिलाई बनाया गया है। पढ़िए पूरा आदेश