सीजी न्यूज ऑनलाइन 04 जुलाई। राज्य सरकार ने 9 खनिज अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें पांच उप संचालक भी शामिल हैं। पांच उपसंचालक में रायपुर की श्रीमती प्राची अवस्थी, बिलासपुर के दिनेश कुमार मिश्रा, बलौदा बाजार भाटापारा के कुंदन कुमार बंजारे, रायपुर के के गोलघाटे एवं रायगढ़ के राजेश मालवे के नाम शामिल है। इसके अलावा चार खनिज अधिकारियों का भी ट्रांसफर हुआ है।
