🔴5 लाख मूल्य का गांजा जप्त, चौथी बार तस्करी करते हुए पकड़ा गया
दुर्ग, 24 नवंबर। उड़ीसा से गांजा लेकर रायपुर होते हुए दुर्ग से दल्ली राजहरा तक गांजा की तस्करी करने वाले आरोपी को अंडा पुलिस के द्वारा 2 दिन पूर्व रिसामा रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से 10 किलोग्राम कीमत ₹500000 का गांजा जप्त किया गया है। पूछताछ पर आरोपी ने और अंडा पुलिस के समक्ष गांजा तस्करी स्वीकार करते हुए बताया कि इसके पूर्व तीन से चार बार गांजा की खेत लाकर विक्रय कर चुका है।
थाना प्रभारी अंडा भानु प्रताप साव ने बताया कि 22 नवंबर की दोपहर को मुखबीर के सूचना मिला कि टांगरपाडा तोरा बरगढ उडिसा निवासी शखील बाग नामक व्यक्ति के द्वारा एक ट्राली बैग मे अवैध रूप से गांजा रखकर लोगो को बिक्री करने हेतु दल्लीराजहरा जाने वाली ट्रेन में रिसामा रेल्वे स्टेशन से उतरकर अण्डा गांव आने की तैयारी में हैं। इस पर थाना प्रभारी भानूप्रताप साव आरक्षक क्रमांक 735 सुभाष चंद्र, आरक्षक रूपेश कोमा क्रमांक 1658, आरक्षक योगेश कुमार गायकवाड क्रमांक 1669, आरक्षक योगेश श्रीवास्तव क्रमांक 1656 के साथ शाम 5:00 घटनास्थल यात्री प्रतिक्षालय रेल्वे स्टेशन चौक ग्राम रिसामा पहुंचकर नाकाबंदी कर आरोपी शखील बाग को यात्री प्रतिक्षालय रेल्वे स्टेशन चौक रिसामा में घेराबंदी कर रेड किये। आरोपी शखील बाग से तलाशी पर उनके कब्जे से पास रखे मेहरून कलर की ट्राली बैग के अंदर दो सफेद की पालीथीन मे भरा रखा। मादक पदार्थ गांजा तथा एक नग रीयल मी कंपनी का मोबाईल एवं नगदी रकम 1350 रूपये बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया। बाद आरोपी को बरामद मादक पदार्थ गांजा व मोबाइल के संबंध में धारा 94 बीएनएसएस के अन्तर्गत 19.30 बजे नोटिस जारी कर तामिल कराया गया। जो रखने के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। आरोपी को पूछताछ करने पर बताया कि 3-4 बार बोध जिला उडिसा के अलग-अलग जगह से गांजा खरीद करके रायपुर, दुर्ग-भिलाई में ट्रेन से लाकर लोगों को बिक्री कर चुका हूं। आज थाना अण्डा पुलिस के द्वारा पकड़े गये ट्राली बैंग में भरे गांजा को तीन दिन पहले संमबलपुर रेल्वे स्टेशन के पीछे उडिसा से कुल 10 किलोग्राम गांजा को 15000 रूपये में एक व्यक्ति से खरीदा था जिसे आज मेहरूम रंग ट्राली बैग में भरकर दुर्ग जिले के अण्डा गांव क्षेत्र में बिक्री करने हेतु समबलपुर उडिसा से एक्सप्रेस में बैठकर दुर्ग रेल्वे स्टेशन आया और दल्लीराजहरा जाने वाली लोकल ट्रेन में बैठकर रिसामा के रेल्वे स्टेशन में उतरकर अण्डा की ओर ले जा रहा था। आरोपी शखील बाग से मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 9 किलो 668 ग्राम कीमती लगभग 5,00,000 रूपये एवं एक पुरानी इस्तेमाली रियलमी कंपनी का मोबाइल कीमती लगभग 5000 रूपये एवं नगदी रकम 1350 रूपये कुल जुमला 506350 रूपये को जप्त किया। अंडा पुलिस के द्वारा आरोपी शखील बाग उम्र 21 साल के खिलाफ धारा 20B-NAR के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है।

