Train Breaking News : यात्रीगण कृपया ध्यान दें – छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जोन की 7 ट्रेन का रूट बदला, 2 कैंसल 🛑 गीतांजली अहमदाबाद एक्सप्रेस डायवर्ट 🔵 रायपुर आने वाली चार ट्रेनें लेट, जमशेदपुर ट्रेन हादसे में 3 मौत, 20 से अधिक लोग घायल

Train Breaking News : यात्रीगण कृपया ध्यान दें – छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जोन की 7 ट्रेन का रूट बदला, 2 कैंसल 🛑 गीतांजली अहमदाबाद एक्सप्रेस डायवर्ट 🔵 रायपुर आने वाली चार ट्रेनें लेट, जमशेदपुर ट्रेन हादसे में 3 मौत, 20 से अधिक लोग घायल



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 30 जुलाई। झारखंड के जमशेदपुर में कल हुए ट्रेन हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।


आपको बता दें कि चक्रधरपुर रेल मंडल में हादसे के बाद बिलासपुर जोन से चलने वाली 2 ट्रेन कैंसल कर दी गई हैं जबकि 7 ट्रेनों का रूट बदला गया है। रायपुर पहुंचने वाली चार ट्रेनें अब देरी से आएंगी।
रेलवे जोन के सीपीआरओ समीरकांत ने बताया कि टाटा-इतवारी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। राउरकेला से हटिया होकर टाटा तक रूट डायवर्ट किया गया है।

गीतांजली और अहमदाबाद एक्सप्रेस को डायवर्टेड रूट से चलाया जा रहा है। इस हादसे के चलते हावड़ा-मुंबई रूट की चार ट्रेनें देरी से चल रही हैं। हावड़ा मुंबई मेल (12810) का टाइम पहले 8:50 बजे का था, अब ये ट्रेन दोपहर 3:30 बजे रायपुर आएगी। आजाद हिंद सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12130) का सुबह 9:50 बजे रायपुर पहुंचने का टाइम था जो अब शाम 5:30 बजे पहुंचेगी। ज्ञानेश्वरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12102) सुबह 9:30 बजे रायपुर पहुंचने वाली थी, अब दोपहर 12 बजे तक पहुंचेगी। हावड़ा-अहमदाबाद सुपर फास्ट एक्सप्रेस (12834) का दोपहर 1:40 बजे रायपुर की बजाय शाम 7:30 बजे पहुंचेगी। रायपुर रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-मुंबई मेल (12810) के यात्रियों के लिए सहायता केंद्र भी बनाया गया है। रेलवे प्रशासन ने राउरकेला से रूट डायवर्ट कर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की बात कही है। हादसे के बाद यात्रियों के परिजनों को जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। जिसके अनुसार सीएसएमटी 022-22694040,
दादर-9136452387, कल्याण -8356848078, ठाणे -9321336747, 9201979588, बिलासपुर 9752088444, टाटानगर 06572290324, चक्रधरपुर 06587 238072, राउरकेला
06612501072, 06612500244, हावड़ा 9433357920, 03326382217, झारसुगुड़ा के लिए 06645272530 है।