सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 17 जुलाई। मध्य प्रदेश के सागर जिले में भीषण सड़क हादसे में ट्रक-कार भिड़ंत में छ: लोगों की मौत हुई है। यह दुर्घटना जिले के सनोधा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई।
सागर जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। ट्रक ड्राइवर की पहचान कर ली गई है और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक कार और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में कार सवार 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। अस्तपाल पहुंचने पर डॉक्टरों ने इन दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल एक व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कार में सवार 7 लोग सागर-दमोह मार्ग के जरिये गढ़ाकोटा की ओर जा रहे थे। जबकि ट्रक गढ़ाकोटा की तरफ से सागर की ओर आ रहा था। इसी दौरान सानौधा थाना अंतर्गत बम्होरी डूंडर गांव के पास ट्रक और कार की भीषण टक्कर हो गई।