सीजी न्यूज ऑनलाइन, 10 अगस्त। आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए राजधानी में सुचारू यातायात व्यवस्था की तैयारी को लेकर शनिवार को ट्रैफिक पुलिस बल की बैठक हुई। एएसपी डॉ. प्रशांत शुक्ला, डीएसपी सतीश ठाकुर ने कई निर्देश दिए। आने वाले गणेशोत्सव से दीपावली तक भीड़भाड़ वाले स्थानों की पहचान कर भीड़ होने पर पेट्रोलिंग लगाने के निर्देश दिए गए हैं। भीड़ लगने वाले क्षेत्र के व्यपारियों से चर्चा कर सहयोग ले, दुकान के बाहर रोड पर सामान न लगाए जिससे अव्यवस्था होती है। टीम प्रहरी के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करते रहें। इसी तरह से पीक आवर्स में जाम लगने वाले पाइंट रायपुरा चौक, तेलीबांधा थाना चौक, कुशालपुर चौक, भाठागांव चौक, संतोषीनगर चौक, पचपेड़ीनाका चौक, सरोना चौक, व्हीआईपी टर्निंग, लोधीपारा चौक एवं अन्य स्थान जहां जाम की स्थिति निर्मित होती है वहां बल लगाए जाए।

चालानी कार्यवाही के दौरान नागरिकों, वाहन चालकों से विनम्रता व सद् व्यवहार के साथ पारदर्शी एवं नियमानुसार कार्यवाही करें। कार्यवाही के दौरान बॉडीवार्न कैमरा धारण करें। अवैध पारितोष से बचें। यातायात पुलिस व विभाग की छबि खराब हो ऐसा कोई भी अनैतिक कार्य न करें। बाइक को हेलमेट लगाने हेतु प्रेरित करने की दिशा में अपने-अपने क्षेत्र के महाविद्यालय में संपर्क कर छात्र-छात्राओं के साथ हेलमेट जागरूकता रैली निकाले। यातायात के सुचारू संचालन के लिए भीड़भाड़ वाले इलाके में नोपार्किंग की कार्यवाही एवं सड़क हादसों को नियंत्रित करने ड्रंक एंड ड्राइव की कार्यवाही पर फोकस करें। नोपार्किंग की कार्यवाही किये गये वाहनों में नोपार्किंग का चस्पा लगाएं जिससे वाहन चालक को जानकारी हो कि उनके वाहन का नोपार्किंग में ई-चालान बनाया गया है।