भिलाई नगर 27 अगस्त । भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के द्वारा बोरिया गेट से मेन गेट की ओर जाने वाले भारी वाहनों का आवागमन 29 अगस्त से प्रतिबंध कर दिया गया है। भारी वाहन 29 अगस्त से भट्ठी थाना मार्ग से ओवरब्रिज होते हुए खुर्सीपार गेट मार्ग का प्रयोग करेंगे।
भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा सूचित किया गया है कि 29 अगस्त दिन सोमवार से बोरिया गेट से मेन गेट की ओर आने जाने वाले भारी वाहनो का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान भारी वाहन बोरिया गेट से भट्ठी थाना की ओर मुर्गा चौक ओवर ब्रिज से खुर्सीपार गेट मार्ग का उपयोग आवागमन के लिए करेगें।