टाउनशिप सेक्टर 4 का महादेव सट्टा पैनल संचालक लकी एवं उसका परिवार भट्टी पुलिस पर पड़ा भारी, पुलिस के चंगुल से छूटकर लकी हुआ फरार

टाउनशिप सेक्टर 4 का महादेव सट्टा पैनल संचालक लकी एवं उसका परिवार भट्टी पुलिस पर पड़ा भारी, पुलिस के चंगुल से छूटकर लकी हुआ फरार


भिलाई नगर 17 मार्च। आज दुर्ग जिला पुलिस के भट्टी थाना पर ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक का पैनल संचालित करने वाले आरोपी लक्की एवं उसका परिवार भारी पड़ गया। घर पर दबिश देने पहुंची भट्टी पुलिस के आंखों के सामने ही लक्की फरार हो गया और पुलिस कुछ नहीं कर सकी।
आपको बता दें कि कल रात्रि भट्टी पुलिस के द्वारा सेक्टर 2 में गाड़ियों की रूटीन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक चार चक्का गाड़ी को रोका गया जिसमें राजबीर सिंह निवासी आनंद चौक पांच रास्ता सुपेला भिलाई का मोबाइल चेक करने पर महादेव आईडी के लिए एकाउंट नंबर और आईडी, लकी निवासी सेक्टर-4 के द्वारा उपलब्ध कराया जाना जांच में मिला। इसी सूचना पर भट्टी पुलिस द्वारा लक्की के घर आज अलसुबह सेक्टर 4 में दबिश दी गई। पुलिस ने बताया कि मौके पर लक्की और उसके भाई शराब के नशे में थे और लक्की को गाड़ी में बैठने का प्रयास भट्टी पुलिस कर्मी जब कर रहे थे तभी लक्की ने विरोध करते हुए तीनों पुलिस कर्मियों पर चिल्लाना शुरू कर दिया और उसके भाई आकर उसे खिंचकर ले जाने जाने लगे। उन लोग की संख्या करीब 4 से 5 थी। इन लोगों ने लक्की को गाड़ी में बैठने नहीं दिया और उनके द्वारा चिल्लाने पर घर से लक्की की माँ आकर अपने लड़के को बचाते हुए उसे भगा दिया मगर तीनों पुलिस कर्मचारी लक्की एवं उसके परिवार का सामना नहीं कर सके और उनकी आंखों के सामने ही लक्की फरार हो गया। राजबीर सिंह के द्वारा रजत साहनी पिता दिलीप साहनी (25 वर्ष) निवासी पांच रास्ता सुपेला को एकाउंट बेचने पर रजत को भी थाना लाकर पूछताछ की जा रही है।