सीजी न्यूज ऑनलाइन, 5 अगस्त। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। देश के विभिन्न विभागों में 29 हजार से अधिक पदों पर सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है। आज की टॉप 5 जॉब्स की लिस्ट जिनके लिए आप तैयार हो जाएं।
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। देश के विभिन्न विभागों में 29 हजार से अधिक पदों पर सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है। आइए आपको आज की टॉप 5 जॉब्स लिस्ट के बारे में बताते हैं, जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं।
MPESB MP Teacher Vacancy 2025: एमपी प्राइमरी शिक्षकों भर्ती
एमपी में प्राइमरी शिक्षकों पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इस भर्ती के लिए 25 अगस्त 2025 तक आवेदन किया जा सकता है। फॉर्म में करेक्शन करने की अंतिम तिथि भी 26 अगस्त 2025 है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू हुई थी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कुल 13,089 पदों पर भर्ती होगी।
IB Recruitment 2025: आईबी सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती
भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो ने अपने सब्सिडियरी इंटेलीजेंस ब्यूरो (SIB) में सिक्योरिटी असिस्टेंट / एग्जीक्यूटिव के 4987 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए 10वीं पास आवेदन कर सकेंगे। न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार जिस राज्य से आवेदन करना चाहता है उसका निवासी होना चाहिए। आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2025 तय की गई है।
UP LT Grade Teacher Vacancy 2025: यूपी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) के 7466 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2025 तय की गई है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने की अंतिम तिथि 4 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।
HPSC ADO Recruitment 2025: एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट ऑफिसर भर्ती
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की ओर से एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट ऑफिसर (एडमिनिस्ट्रेटिव कैडर), ग्रुप बी पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली गई है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है। इस भर्ती प्रकिया के जरिए कुल 785 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन प्रकिया 5 अगस्त 2025 से शुरू की जाएगी। आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जन्म होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2025 शाम 5 बजे तक तय की गई है। शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि भी 25 अगस्त 2025 तय की गई है।
Eastern Railway Apprentice Recruitment 2025: रेलवे अप्रेंटिस भर्ती
अगर आप 10वीं-आईटीआई पास हैं और रेलवे में भर्ती का इंतजार कर रहे हैं तो अब आपका इंतजार खत्म हुआ। पूर्वी रेलवे (ER) आरआरसी कोलकाता डिवीजन ने दसवीं पास युवाओं के लिए बंपर पदों पर सरकारी नौकरी निकाली है। रेलवे ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर 3115 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त 2025 से शुरू होगी। उम्मीदवार rrcer.org पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं। ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तिथि 13 सितंबर 2025 है और साथ ही साथ आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि भी 13 सितंबर 2025 ही है।