🔴 रेकी के बाद निगरानी बदमाश के गैंग ने की चोरी
🔴4 लाख के जेवर एवं दो मोटरसाइकिल बरामद, चार गिरफ्तार
भिलाई नगर, 22 अगस्त। ज्वेलरी दुकान में चोरी करने वाला निगरानी बदमाश एवं उसके गिरोह को नंदिनी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी का पूर्व में चोरी का अपराधिक रिकार्ड है। घटना को अंजाम देने से पूर्व रेकी करते थे। देहात क्षेत्र में अकेले ज्वेलरी शाॅप को निशाना बनाते थे। करीब 4 लाख के जेवरात व 02 मोटरसायकल बरामद किया गया है।
घटनास्थल पर ईसाक्ष्य का प्रयोग किया गया।आरोपियों को पकडने में सीसीटीवी की महत्तवपूर्ण भूमिका रही। एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट एवं थाना नंदनी ने संयुक्त कार्यवाही की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अभिषेक झा ने बताया कि 10-11 अगस्त की दरमियानी रात्रि ग्राम मेढेसरा थाना नंदनी के माॅ दुर्गा ज्वेलर्स में दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश कर चांदी के जेवरात अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी कर ले गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना नंदनी में अपराध क्रमांक ?196/2025, धारा 331(3), 305 ए बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। 16-17. अगस्त के दरम्यानी रात ग्राम कोड़िया थाना नंदनी के भावना ज्वेलर्स में दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश कर चांदी के जेवरात अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी कर ले गये।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना नंदनी में अपराध क्रमांक 204/2025, धारा 331(4), 305 ए बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुये एसीसीयू एवं थाना नंदनी को तत्काल पतासाजी के लिये लगाया गया। एसीसीयू एवं थाना नंदनी के टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल का मुआयना कर अज्ञात आरोपियों के पता तलाश हेतु आसपास में लगे सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया गया एवं सायबर टीम की मदद ली गई, मुखबिर लगाए गये। पतसाजी के दौरान पता चला कि थाना छावनी का निगरानी बदमाश बादल सोनी किराये का मकान लेकर ग्राम बोडेगाॅव में रह रहा है।
जिसे घेराबंदी कर पकडा गया और पूछताछ करने पर अपने साथी सूरज कोसरे, नितिन झाडे एवं धनेश्वर साहू के साथ घटनास्थल की रेकी कर सीसीटीवी डिस्कनेक्ट कर शटर को सब्बल से उखाडकर वारदात को अंजाम दिया। उक्त सभी आरोपीगण पहले भी चोरी के प्रकरण में चालान हो चुके है। प्रकरण में पूर्व दोष सिद्धी की धारा जोडकर कार्यवाही की जा रही है। संपूर्ण कार्यवाही में ई-साक्ष्य का प्रयोग किया गया। उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से चोरी के 3 किलो चांदी के जेवरात कीमती करीबन 4,00000 लाख रूपये, दो मोटर सायकल एवं नकबजनी में प्रयुक्त सब्बल जप्त किया गया। मामले की अग्रिम कार्यवाही थाना नंदनी से की जा रही है।उक्त कार्यवाही में एसीसीयू एवं थाना नंदनी की उल्लेखनीय भूमिका रही ।
गिरफ्तार आरोपी:-
01 बादल सोनी, 32 वर्ष पता- केम्प 1 थाना छावनी।
02 सूरज कोसरे, 22 वर्ष, पता- तिलईरवार (टप्पा) जिला राजनांदगाॅव ।
03 नितिन झाडे, 22 वर्ष, पता- तेलीटोला (टप्पा) जिला राजनांदगाॅव
04 धनेश्वर साहू, 28 वर्ष, पता – तिलईरवार (टप्पा) जिला राजनांदगाॅव।