भिलाई नगर, 25 सितंबर। सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतु उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रवेश तिथि में वृद्धि की गई थी जिसके तहत कल दिनांक 26 सितंबर 2023 तक हेमचंद यादव युनिवर्सिटी का प्रवेश पोर्टल खुला रहेगा। जो छात्र इस सत्र में प्रवेश लेने से वंचित रह गए हैं, ऐसे छात्रों के लिए यह अंतिम अवसर है कि वे कल तक हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी के पोर्टल में अपना प्रवेश फार्म भर लें। उपरोक्त जानकारी साई कॉलेज, सेक्टर 6, भिलाई के डायरेक्टर द्वारा दी गई और साई कॉलेज के द्वारा एक विशेष हेल्पलाइन नंबर 9977001027 जारी किया गया, जिस पर छात्र फोन कर ऑनलाइन फॉर्म भरने में मदद प्राप्त कर सकते हैं।