भिलाई चरोदा निगम क्षेत्र में कल 9 स्थानों पर लगेगा कोविड-19 टीका, प्रथम एवं द्वितीय डोज लगा सकेंगे हितग्राही

भिलाई चरोदा निगम क्षेत्र में कल 9 स्थानों पर लगेगा कोविड-19 टीका, प्रथम एवं द्वितीय डोज लगा सकेंगे हितग्राही


भिलाई चरोदा निगम क्षेत्र में कल 9 स्थानों पर लगेगा कोविड-19 टीका, प्रथम एवं द्वितीय डोज लगा सकेंगे हितग्राही

भिलाई नगर 29 अगस्त । भिलाई तीन चरोदा नगर निगम अतंर्गत  9 स्थानो फर कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा ।चरोदा शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के बीईईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि नगर निगम चरोदा आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर ओर  मेडिकल आफिसर भिलाई 3 के मार्गदर्शन मे कोविड वैक्सीनेशन शिविर लगेगा । कल मंगल भवन भिलाई 3, सांस्कृतिक मंच उम्दा, युपीएचसी चरोदा,उप स्वास्थ्य केंद्र चरोदा ,जगत आटा चक्की के पास पदुम नगर भिलाई 3, उप स्वास्थ्य केंद्र देवबलोदा, उप स्वास्थ्य केन्द्र सोमनी, उप स्वास्थ्य केंद्र सिरसाकला, एस एस के हथखोज ओर गामीण क्षेत्र मे पंहडोर मे कोविड वैक्सीनेशन शिविर होगे । खंड चिकित्सा अधिकारी डा आशीष शर्मा ने टीका कर्मी दल को एईएफआइ कीट ओर आवश्यक दवा सिरीज़ लेकर समय पर पहुंचे उन्होंने बताया कि कोविशीड की प्रथम एंव दिवतीय डोज हर टीका सेंटर मे लगाया जाएगा ।