मोदी कैबिनेट में छत्तीसगढ़ से मंत्री बनेंगे तोखन साहू 🟦 कांग्रेस के देवेंद्र यादव को दी थी पटखनी 🟩 बिलासपुर सांसद के पास PMO से आया कॉल 🟧 पंच से तय किया संसद तक का सफर अब बनेंगे मंत्री

मोदी कैबिनेट में छत्तीसगढ़ से मंत्री बनेंगे तोखन साहू 🟦 कांग्रेस के देवेंद्र यादव को दी थी पटखनी 🟩 बिलासपुर सांसद के पास PMO से आया कॉल 🟧 पंच से तय किया संसद तक का सफर अब बनेंगे मंत्री



सीजी न्यूज आनलाईन, 9 जून। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से भाजपा के सांसद चुने गए तोखन साहू छत्तीसगढ़ भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष भी हैं। बड़ी खबर यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ से बिलासपुर सांसद तोखन साहू को जगह मिली है। शपथ ग्रहण से पहले उनके पास पीएमओ से कॉल आया है। इसके बाद तोखन साहू प्रधानमंत्री आवास पहुंच गए हैं। सांसद चुने जाने के बाद तोखन साहू ने जब पहली बार लोकसभा की दहलीज पर कदम रखा तो वहां पर प्रवेश द्वार की सीढ़ियों को दंडवत प्रणाम किया था। तोखन साहू एक बेहद साधारण किसान परिवार से आते हैं, जो कि वर्ष 2013 में पहली बार लोरमी विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे। रमन सिंह सरकार में तोखन साहू को संसदीय सचिव भी बनाया गया था। इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में तोखन साहू ने कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को लगभग 1 लाख 64 हजार से भी अधिक वोटों के अंतर से हराया है।