आज छत्तीसगढ़ मुख्‍यमंत्री निवास घेरेंगे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता, एक हजार जवान सुरक्षा में तैनात

आज छत्तीसगढ़ मुख्‍यमंत्री निवास घेरेंगे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता, एक हजार जवान सुरक्षा में तैनात


सीजी न्यूज आनलाईन, 23 दिसंबर। छत्‍तीसगढ़ में आज 23 दिसंबर को युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव करेंगे। इसके लिए युवा कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे प्रदेश से एकत्रित हो रहे हैं। इस घेराव में युवा कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और प्रदेश अध्‍यक्ष भी शामिल होंगे। इस दौरान बीजेपी सरकार के प्रदेश में एक साल पूरे होने और सरकार के लिए किए गए वायदों को पूरा करने की मांग को लेकर प्रोटेस्‍ट करेंगे। युवा कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश में धान खरीदी में हो रही गड़बड़ी, युवाओं को रोजगार और प्रदेश में हो रही भर्तियों में गड़बड़ी समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरा जाएगा।

दूसरी तरफ सीएम हाउस की ओर जाने वाले रास्‍तों पर पुलिस प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर दी है। कांग्रेसियों को सीएम हाउस तक जाने से रोकने के लिए अलग-अलग चौराहों पर व्‍यवस्‍था की गई है। इसके लिए एक हजार से ज्‍यादा पुलिस बल तैनात किया गया है।

आपको बता दें कि युवा कांग्रेस आज दोपहर 2 बजे से सीएम हाउस का घेराव करने के लिए निकलेगी। इससे पहले रायपुर में सभा का आयोजन होगा। आयोजन के बाद यहां से कार्यकर्ता रैली के रूप में सीएम हाउस की ओर बढ़ेंगे। इस घेराव को लेकर प्रदेश भर से कार्यकर्ता हजारों की संख्‍या में रायपुर की ओर कूच कर रहे हैं। दोपहर 12 बजे तक प्रदेश भर से कार्यकर्ता रायपुर में अपनी आमद दे देंगे।

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब और युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया जायेगा। प्रदेश में बढ़ते अपराध, बढ़ते नशे के कारोबार समेत कई विषयों को लेकर यह प्रदर्शन किया जाएगा। इसी के साथ ही प्रदेश में धान खरीदी समेत अन्‍य आरोपों के साथ ही कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा जाएगा।