छत्तीसगढ़ सरकार को जगाने, कर्मचारी गा रहे गीत और भजन, फेडरेशन की हड़ताल का सातवां दिन

छत्तीसगढ़ सरकार को जगाने, कर्मचारी गा रहे गीत और भजन, फेडरेशन की हड़ताल का सातवां दिन


दुर्ग 28 अगस्त । छ. ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले चल रहे अनिश्चितकालीन आंदोलन के सातवें दिन भी जिले के कर्मचारियों/अधिकारियों ने जबरदस्त उत्साह के साथ अपने अधिकार व जायज मांगों के लिए प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ी गीत, गायन व भजन गाकर कर आंदोलन में शमा बांध दिया। जहाँ एक ओर प्रतिभा श्रीवास्तव,मोनिका सुकतेल, अखिलेश साहू ने भजन के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी । जवाहरलाल साहू, सुरेश कुमार साहू व श्रीमती दिवसे ने मनमोहक गीत की प्रस्तुति कर आंदोलन को धारदार बना दिया गया। आंदोलन का सातवे दिन ए.के.कनेरिया की अध्यक्षता में सपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि अपने अधिकार व जायज मांगों के लिए हमें आंदोलन करना पड़ रहा है। शासन को इसे तत्काल पूर्ण करना चाहिये। जब तक हमें अपनी जायज मांगे नहीँ मिल जाती तब तक हम सभी साथी इस अनिश्चितकालीन आंदोलन में पूरी ऊर्जा के साथ डटे रहेंगे। आंदोलन को विजयपाल सिंह सिसोदिया, हरि शर्मा, सत्येन्द्र राजपूत, देवेन्द्र बंछोर, चंद्रशेखर शर्मा, मोती खिलाड़ी,बुधराम जी,राजेन्द्र सिंह राजपूत, विकास कुमार देवांगन आदि ने संबोधित किया। आंदोलन सभा का संचालन धर्मेंद्र देशमुख के द्वारा किया गया।