नगरीय सरकार बनाने भाजपा ने भरी हुंकार, कांग्रेस को परास्त करने को स्तर पर तैयारियां शुरू राज्यसभा सांसद सरोज ने बैठक लेकर बनाई रणनीति

नगरीय सरकार बनाने भाजपा ने भरी हुंकार, कांग्रेस को परास्त करने को स्तर पर तैयारियां शुरू राज्यसभा सांसद सरोज ने बैठक लेकर बनाई रणनीति


नगरीय सरकार बनाने भाजपा ने भरी हुंकार, कांग्रेस को परास्त करने को स्तर पर तैयारियां शुरू राज्यसभा सांसद सरोज ने बैठक लेकर बनाई रणनीति

भिलाई नगर 29 अगस्त । भारतीय जनता पार्टी पश्चिम मंडल की प्रथम कार्यसमिति की बैठक रविवार को सेक्टर 7 में संपन्न हुई । बैठक में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ सरोज पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ की हड्डी निरूपित करते हुए कहा कि आगामी नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को परास्त करने हेतु बूथ स्तर पर तैयारी एवं रणनीति बनाकर शहरी सरकार भाजपा की बनाने हेतु अभी से कार्यकर्ताओं को कमर कसने का आह्वान किया। बैठक को जिला अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, जिला महामंत्री मार्कंडेय तिवारी, प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ रतन तिवारी ने भी संबोधित किया. मंडल अध्यक्ष एंड पार्टी ने स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन में अभी तक के किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए मंडल में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्यों की सराहना की. इस दौरान मंडल महामंत्री रोहित सिंह ने राजनीतिक प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसका जिसका समर्थन उपाध्यक्ष पी. राजुलू सहित उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने दोनों हाथ उठाकर किया.

कार्यसमिति बैठक में महामंत्री महेंद्र प्रताप सिंह, केशव पटेल संतोष निर्मलकर, रजनीश सिंह सरोज तहंगुरिया, सविता नाहक, सूर्यनाथ गौतम, महेंद्र यादव, पुष्पा सिंह, प्रमोद साहू, बाल्मीकि सिंह, सीमा तिवारी, सुमित कनौजिया, वेणु नाग, अविनाश दिल्लीवर, डॉ वैष्णव, राजेश करस्कर, दयालन माधवन, रामेश्वरी निर्मलकर, रुही साहू, सोमेश त्रिवेदी, विवेक प्रकाश शर्मा, मनीषा सिंह, नीलम यादव, अरुण पंडा, विक्रांत ठाकुर, ज़ाकिर हुसैन, डॉक्टर प्रदीप चौधरी, विजय शुक्ला, अमरजीत सिंह चहल, सुमन उन्नी, किरण भोंसले उपासना साहू,मोनीष देशमुख रवि कश्यप, सुनीता भोंसले, शिवाली भोंसले, जितेंद्र शुक्ल, रूपचंद भोंसले, पी राज, विशालदीप, विनोद देवांगन, कान्ति वर्मा, वी मोहनदास, दीपक त्रिपाठी सहित प्रदेश जिला मंडल के पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठ विभाग के पदाधिकारी एवं सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे. अंत में कोरोना से मंडल के तहत दिवंगत कार्यकर्ताओं एवं उनके परिजनों सहित उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष केशव पटेल वह आभार प्रदर्शन महामंत्री महेंद्र प्रताप सिंह ने किया।