जब तक नाली सड़क नहीं पाएंगे,तब तक संपत्ति कर नहीं पटाएँगे.. सुंदर विहार कॉलोनी कुरूद वासियों नेे लिया, मुख्यमंत्रीी के कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जब तक नाली सड़क नहीं पाएंगे,तब तक संपत्ति कर नहीं पटाएँगे.. सुंदर विहार कॉलोनी कुरूद वासियों नेे लिया, मुख्यमंत्रीी के कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


जब तक नाली सड़क नहीं पाएंगे,तब तक संपत्ति कर नहीं पटाएँगे.. सुंदर विहार कॉलोनी कुरूद वासियों नेे लिया, मुख्यमंत्रीी के कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भिलाई नगर 1 अगस्त । नगर पालिक निगम भिलाई के कुरूद वार्ड के सुंदर विहार कॉलोनी वासियों के लिए पहुंच मार्ग तक नहीं है। लगातार प्रयास के बावजूद कॉलोनी वासियों को पहुंच मार्ग की सुविधा प्राप्त नहीं हो सकी है विरोध स्वरूप कॉलोनी वासियों के द्वारा नगर पालिक निगम भिलाई प्रशासन को किसी भी प्रकार का टैक्स का भुगतान नहीं करने का निर्णय लिया गया है।

सुंदर विहार कॉलोनी समिति सह-सचिव दिलीप सिंह बताया कि एक ओर सरकारें व उनके मंत्री विकास के बड़े बड़े दावे करते हैं वहीं सुंदर विहार कॉलोनी कुरूद रिहायशी कॉलोनी में आज तक पहुँच मार्ग, सीवरेज, सफ़ाई और नाली की सुविधाओ का ना होना इनकी पोल खोल रहा हैं।

यहाँ के लोगों का कहना हैं की कॉलोनी में पिछली बारिश में दलदली कच्ची रोड होने के कारण दुर्घटना से 2 लोगों की जान भी जा चुकी हैं, बावजूद इसके किसी भी अधिकारी ने गम्भीरता नहीं दिखाई। नगर निगम बिना किसी सुविधा दिए टैक्स रूपी अवैध वसूली के लिए दिन रात कॉलोनी के चक्कर लगा रहा हैं। उसे केवल टैक्स कितने वर्षों से नहीं पटा इसकी लिस्ट हैं, लेकिन किसी भी तरह की कोई मूलभूत सुविधा का नहीं होना दिखाई नहीं दे रहा। अंततः हम समस्त सुंदर विहार कॉलोनी वसियों ने 28/7/2021 को मुख्यमंत्री  के नाम का एक ज्ञापन दुर्ग ज़िले के कलेक्टर  के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया है जिस में उल्लेखित किया गया है कि

“जब तक नाली सड़क नहीं पाएंगे,

तबतक संपत्ति कर नहीं पटाएँगे..

# भिलाई नगर निगम”

एवं मुख्यमंत्री  से निवेदन किए है की टैक्स की वसूली को तत्काल प्रभाव से रुकवाया जाए, क्योंकि बिना किसी सुविधा का का टैक्स लिया जाना अनुचित हैं। अगर हमें पक्का पहुँचमार्ग, सिवरेग, सफ़ाई, नाली आदि जैसी मूलभूत सुविधाए उपलब्ध कराई जाएगी तो हम समस्त कॉलोनीवासी पूरा टैक्स जमा करेंगे। अन्यथा हम सब टैक्स और आगामी सभी चुनावी का बहिष्कार करते हैं।