असिस्टेंट प्रोफेसर विनोद शर्मा के अभी तक कुल 9 गुनहगार, 6 हमलावर, तीन षड्यंत्रकारी, चैतन्य एवं दीप्ति बघेल से जप्त मोबाइल भेजे जाएंगे साइबर लैब

असिस्टेंट प्रोफेसर विनोद शर्मा के अभी तक कुल 9 गुनहगार, 6 हमलावर, तीन षड्यंत्रकारी, चैतन्य एवं दीप्ति बघेल से जप्त मोबाइल भेजे जाएंगे साइबर लैब


भिलाई नगर 27 सितंबर। भिलाई तीन स्थित शासकीय खूबचंद बघेल महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर विनोद शर्मा का अपहरण एवं जानलेवा हमले के बहुत चर्चित हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस के द्वारा अभी तक 9 आरोपियों के खिलाफ नामजद अपराध पंजीबद्ध किया गया है। जिसमें 6 आरोपियों के द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर का अपहरण करने के बाद जानलेवा हमला किया गया था। जबकि तीन आरोपियों के द्वारा पूरी घटना की व्यूह रचना एवं साजिश रची गई थी।
आपको बता दें कि सुपारी किलिंग के इस हाई प्रोफाइल मामले में भिलाई तीन स्थित शासकीय खूबचंद बघेल महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर विनोद शर्मा के ऊपर 19 जुलाई को अपहरण के बाद जानलेवा हमला हुआ था। इस घटना को अंजाम 6 आरोपियों के द्वारा दिया गया था। इन 6 आरोपियों में प्रसन्न पांडे उर्फ प्रिंस, रोहित पांडे, रोहन उपाध्याय उत्कर्ष द्विवेदी करण पाठक एवं ध्रुव विश्वकर्मा के द्वारा जानलेवा हमला किया गया था।
नगर पुलिस अधीक्षक हरीश पाटिल ने बताया कि इसमें से अभी तक पुलिस के द्वारा पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि ध्रुव विश्वकर्मा फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

तीन आरोपियों ने रचा था हमले का व्यू व षड्यंत्र

पुलिस के द्वारा अभी तक सीधे तौर पर प्रोफेसर पर हुए हमले एवं षड्यंत्र में शामिल 9 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। 6 आरोपियों ने प्रोफेसर पर हमला किया था। पांच की गिरफ्तारी हो चुकी है एक आरोपी फरार है। प्रोफेसर की हत्या की साजिश तीन आरोपियों ने रची थी। जिसमें प्रोबीर शर्मा शिवम उर्फ मनोज मिश्रा एवं धीरज वस्त्रकर शामिल है। परंतु चार आरोपी ध्रुव विश्वकर्मा, प्रोबीर शर्मा शिवम उर्फ मनोज मिश्रा एवं धीरज वस्त्रकर अभी पुलिस पकड़ से बाहर है। जिनकी तलाश की जा रही है। जबकि षड्यंत्रकारी प्रोबीर शर्मा शिवम उर्फ मनोज मिश्रा एवं धीरज वस्त्रकर को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक दुर्गा जितेंद्र शुक्ला के द्वारा 10-10 हज़ार रुपए की के इनाम की घोषणा की गई है।

चैतन्य एवं दीप्ति बघेल से जप्त मोबाइल जाएंगे साइबर लैब

दुर्ग पुलिस के द्वारा 25 सितंबर को इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पुत्री दीप्ति बघेल से एवं 26 सितंबर को लगभग 4 घंटे तक पुरानी विलाई थाने में चैतन्य बघेल से पूछताछ की गई। पूछताछ के पश्चात दोनों ही से क्रमशः चैतन्य के 2 मोबाइल फोन एवं दीप्ति से एक मोबाइल फोन जप्त किया गया है। सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि तीनों ही मोबाइल फोन जांच के लिए साइबर लैब रायपुर भेजे जाएंगे। चैतन्य बघेल एवं दीप्ति बघेल द्वारा दर्ज कराया गया बयान एवं मोबाइल फोन से प्राप्त जानकारी का मिलान किया जाएगा। आगे की जांच का आधार मोबाइल फोन ही है।