सीजी न्यूज ऑनलाइन 14 मई। पुलिस ने तिल्दा से गजानंद के नाम से सट्टा एप संचालित कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों पिता पुत्र हैं। इनके नाम नंदलाल लालवानी, बब्बन लालवानी बताए गए हैं। इनमें बब्बन लालवानी भाजपा का पालिका पार्षद भी है। तिल्दा के वार्ड नंबर 03 से चुनाव लड़कर पार्षद बना। इस मामले में पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है । बीते महीनों में इस ऐप के कई पैनलिस्ट, आईडी ऑपरेटर भी पकड़े जा चुके हैं।
इन दोनों के द्वारा सट्टा के पैसो के लेन-देन में उपयोग में लाये गये 600 से अधिक बैंक खाताओं को फ्रीज कराया गया। इसमें अब तक कुल 6 सटोरियों को पकड़ा जा चुका है। पूर्व में गिरफ्तार 04 सटोरियों से 07 मोबाईल फोन एवं नगदी रकम कुल 1,20,000/- रूपये जब्त किया जा चुका है। इन बाप बेटे से 3 मोबाईल फोन एवं 02 आधार कार्ड जब्त किया गया है। इनके विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा पुलिस ने धारा 4 (क) जुआ एक्ट, छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 07, 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61 (2) दर्ज किया गया है।