भिलाई नगर, 12 जुलाई। महर्षि दयानंद आर्य विद्यालय गया नगर दुर्ग में कल एक बारहवीं के छात्र की तीन लोगों ने मिल कर पिटाई कर दी। स्कूल परिसर में हुई मारपीट की सूचना पर टीचर्स दौड़े और बीच-बचाव कर छात्र को बचाया। घटना की सूचना फोन पर पीड़ित छात्रा ने अपनी अधिवक्ता चाची को दी। घटना की रिपोर्ट पर दुर्ग कोतवाली थाना में आरोपी रजत यादव, दद्दू और बाउ के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 3(5) व 351(2) के तहत जुर्म पंजीबद्ध किया गया है।
घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस ने बताया कि बैगापारा वार्ड-6 दुर्ग निवासी जिला न्यायालय दुर्ग में अधिवक्ता सुनीता यादव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि कल उनके देवर हर्षदीप के बेटे से महर्षि दयानंद आर्य विदयालय गया नगर कैंपस में बैगापारा निवासी रजत यादव, दददू, बाउ ने पुरानी रंजिश की बात को लेकर मारपीट की है। पीड़ित कक्षा बारहवीं का छात्र है। तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम विवेचना की जा रही है।