पिता की हत्या का तीन पुत्रों ने लिया बदला, फरसे से काटा एक व्यक्ति को, तीनों गिरफ्तार, जांच जारी

पिता की हत्या का तीन पुत्रों ने लिया बदला, फरसे से काटा एक व्यक्ति को, तीनों गिरफ्तार, जांच जारी


सीजी न्यूज ऑनलाइन, 27 अगस्त। जिले के मोपका थाना क्षेत्र में तीन भाइयों ने मिलकर अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि तीसरा आरोपी, जितेंद्र केवट, घटना के बाद से फरार था।

पुलिस ने हेमंत और धर्मेंद्र को उसी दिन गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था। तीसरा आरोपी, जितेंद्र, फरार हो गया था, लेकिन 25 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर रतनपुर के महामाया मंदिर के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जितेंद्र ने अपने जुर्म को स्वीकार कर लिया है, और उसके निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल फरसा भी बरामद कर लिया गया है।

घटना 19 अगस्त की है, जब आरोपी भाइयों-हेमंत, धर्मेंद्र, और जितेंद्र केवट ने जमीन विवाद और अपने पिता तिलक केवट की हत्या का बदला लेने के लिए छत लाल केवट पर हमला किया। फरसे से किए गए इस हमले में छत लाल की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने जितेंद्र को 26 अगस्त को न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया है। मामले की जांच जारी है।